उत्तराखण्डराज्यहमारी संस्कृति

28 मई 2019 मैती भेट मेले का आयोजन

उत्तराखंड से विलुप्त हो रही थौलु- मेला (कौथिग), दिशा-ध्याण्यतों की मैति भेंट की अनुपम पंरपरा को जीवंत रखने के लिए तथा देश-विदेश मे पलायन कर चुके, प्रवासीजनों को उत्तराखण्ड की संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रतिवर्ष 28 मई को विशाल मैति भेंट मेले का आयोजन करने जा रहा है।शिवअंशज नाथ सिद्ध श्रीगुरु माणिकनाथ जी के सिद्धपीठगुफा स्थल* ग्राम कोटी (फैगुल) पोस्ट मगरौं, टिहरी गढवाल मे समुद्र तल से लगभग 7500 फुट की ऊंचाई पर किया जाता है, जहां से उत्तराखण्ड के कई तीर्थो का दर्शन कर भक्त धन्य होते हैं संस्था द्वारा यहां भी भण्डारे की व्यवस्था की जाती है
श्रीगुरु महाराज के परमधाम को उत्तराखण्ड का पाचवाँ धाम के रूप मे स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर वर्ष 2010 से *श्रीगुरु माणिकनाथ सर्वजन कल्याण सेवा संस्था रजि. दिल्ली* के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मे आने वाले आस्थावान भक्तों की मनोकामना गुरु महाराज की चमत्कारिक शक्ति से फलित होती है, साथ ही गांव-गांव के देव निशानोंं व ढोल-दमाऊ के संग देवताओं का अवतरण-भ़ेंट का विहंगम दृश्य को देखकर आप आत्मविभोर हो जायेंगे।इस निमित श्री महामंडलेश्वर महादेव मन्दिर समिति मंगरों, टिहरी गढवाल के द्वारा 27 मई को रात्रि विश्राम व भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है ताकि आप 28 मई को प्रात 5 बजे सिद्धपीठ की 2.5 किमी पैदल यात्रा मे शामिल हो सके।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *