शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी 25 हजार पार
नई दिल्ली, 26 मई।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, जिससे निवेशकों के चेहरे खिले हुए नजर आए।
सेंसेक्स आज 200 अंक ऊपर 81,928.95 पर खुला और कुछ ही देर में 500 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 82,339.23 पर पहुंच गया। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 618.15 अंक या 0.76% की बढ़त दर्ज कर चुका था। सेंसेक्स की 30 में से अधिकांश कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे।
वहीं, निफ्टी-50 भी मजबूत शुरुआत करते हुए 24,919.35 पर खुला और 9:25 बजे तक 164.20 अंक या 0.66% की बढ़त के साथ 25,017.35 पर ट्रेड कर रहा था।
इस तेजी में ICICI बैंक, HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की बड़ी भूमिका रही। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय यूनियन से आयात पर लगने वाले 50% टैरिफ को 9 जुलाई तक टालने से वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक माहौल बना है, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा है।