मई में मौसम का बदला मिजाज: सामान्य से कम तापमान और असामान्य वर्षा, लू से फिलहाल राहत – आईएमडी
नई दिल्ली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मई माह के अब तक के मौसम को लेकर विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार इस बार मई का महीना सामान्य से बिल्कुल भिन्न रहा है। आमतौर पर भीषण गर्मी और लू के लिए प्रसिद्ध इस माह में इस बार अब तक तापमान सामान्य से नीचे रहा है, और विभिन्न मौसमी प्रणालियों के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में गर्मी से राहत और असामान्य वर्षा दर्ज की गई है।
लू का प्रभाव नहीं: मई का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में अभी तक लू जैसी स्थिति नहीं बनी है।
तापमान सामान्य से कम: पिछले पखवाड़े से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे बना हुआ है।
असामान्य वर्षा: दिल्ली जैसे क्षेत्रों में मई माह में सामान्य 10.8 मिमी वर्षा की तुलना में अब तक 91.2 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 744 प्रतिशत अधिक है।
पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मिलकर मौसमी असंतुलन की स्थिति उत्पन्न की है।
उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बांग्लादेश तक बनी कम दबाव की रेखाएं और समुद्र तल से ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने नमी और ठंडी हवाओं को बढ़ावा दिया है।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी के आगमन से गरज-चमक के साथ वर्षा की गतिविधियां बनी हुई हैं।
आगामी पूर्वानुमान:
अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी या लू की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
मई माह के अंतिम सप्ताह में पश्चिमोत्तर भारत में लू की स्थिति विकसित हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम की इस अनपेक्षित स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमानों और सलाहों का पालन करें और सतर्क रहें।