एनडीए की सीएम ओर डिप्टी सीएम की बैठक में ‘बिहार चुनाव ओर विकास के एजेंडे पर व्यापक मंथन – जे.पी. नड्डा
रिपोर्ट -अमर चंद्र
नई दिल्ली, 25 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक के समापन के बाद मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह बैठक “टीम इंडिया” की भावना का सशक्त उदाहरण रही, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा को गति देने हेतु सामूहिक रूप से ठोस निर्णय लिए गए।
बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए—एक ‘ऑपरेशन दूँदूर’ पर और दूसरा ‘जातिगत जनगणना’ को लेकर।
ऑपरेशन दूँदूर में भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य और निर्णायक कार्रवाई को लेकर एनडीए ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। प्रस्ताव में कहा गया कि भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध जिस तरह पाकिस्तान में ठोस और सटीक जवाब दिया, वह एक आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत का प्रतीक है। यह प्रस्ताव राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रस्तुत किया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अनुमोदित किया।
जातिगत जनगणना पर एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय और समावेशिता को सशक्त बनाना है, न कि जातिगत राजनीति करना। इस प्रस्ताव को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रस्तुत किया और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने समर्थन किया।
बैठक में छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा , दिल्ली,महाराष्ट्र, असम, गुजरात और मेघालय सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में किए गए नवाचारों, प्रशासनिक सुधारों और योजनाओं पर प्रस्तुति दी।
छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक्स,बिहार की जल-जीवन-हरियाली योजना,उत्तराखंड का Uniform Civil Code लागू करने की दिशा में कार्य,यूपी का “प्रोजेक्ट अलंकार” और गुजरात की प्रधानमंत्री सोलर योजना विशेष चर्चा के केंद्र में रहे।
5 जून को पर्यावरण दिवस,
9 जून को एनडीए सरकार के 11 वर्ष,
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (10वां वर्ष),
25-26 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ – पर भी विस्तृत विचार हुआ और जनसंपर्क कार्यक्रमों की योजना बनाने का आह्वान किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में आह्वान किया कि “हमें केवल सरकार नहीं, बल्कि समाज को साथ लेकर आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना है।” उन्होंने सभी योजनाओं और नवाचारों को स्टडी ग्रुप्स के माध्यम से अन्य राज्यों तक पहुँचाने और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।
मीडिया को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि इन चार प्रमुख विषयों को लेकर एनडीए व्यापक जनसंपर्क और कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करेगा, ताकि देश की जनता को 11 वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराया जा सके। यह सिर्फ एक सरकार की यात्रा नहीं, बल्कि भारत के नव निर्माण की सामूहिक गाथा है।