कारोबार

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: अब स्लीपर क्लास से सीधे सेकेंड एसी में अपग्रेड हो सकेगा टिकट

Amar sandesh नई दिल्ली, 13 मई। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट अपग्रेडेशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब स्लीपर क्लास में बुक किया गया कंफर्म न होने वाला टिकट, चार्ट तैयार होने के बाद यदि सीटें उपलब्ध हैं तो सीधे सेकेंड एसी में अपग्रेड हो सकेगा।

रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने 13 मई को इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी कर जानकारी दी है। साथ ही, रेलवे के तकनीकी भागीदार सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

स्लीपर क्लास से सीधे सेकेंड एसी में अपग्रेडेशन की सुविधा शुरू की गई है।

द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान (Second Seating) का टिकट अब एसी चेयरकार में अपग्रेड हो सकेगा।

एसी चेयरकार के टिकट भी सीटें उपलब्ध होने पर एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड किए जा सकेंगे।

एसी सेकेंड क्लास के टिकट, एसी फर्स्ट क्लास में अपग्रेड हो सकेंगे।

गौरतलब है कि रेलवे ने टिकट अपग्रेडेशन की यह सुविधा वर्ष 2006 में शुरू की थी। अभी तक केवल स्लीपर से थर्ड एसी तक ही अपग्रेडेशन संभव था। इस नई पहल से अधिक यात्रियों को बेहतर सुविधाओं में यात्रा का अवसर मिलेगा।

यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी, बशर्ते यात्री ने टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी वेबसाइट पर “ऑटो अपग्रेडेशन” विकल्प को चुना हो। यदि टिकट अपग्रेड हो जाता है और यात्री उसे निरस्त कराना चाहता है, तो उसे मूल टिकट के अनुसार ही रिफंड मिलेगा।

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *