सपाट शुरुआत के साथ खुले बाजार, रुपया मजबूत लेकिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में
Amar sandesh नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 19 मई को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में निवेशकों का मूड सतर्क नजर आया, जिसकी वजह से बाजार हल्के लाल निशान में ट्रेड करता दिखा।
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:55 बजे 17 अंकों की गिरावट के साथ 25,061 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार में सुस्त शुरुआत की ओर इशारा कर रहा था।
इस दौरान, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 85.41 पर पहुंच गया। रुपये की यह मजबूती विदेशी पूंजी प्रवाह में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जैसे कारकों के कारण देखी गई।
बाजार पर असर डालने वाले प्रमुख कारक:
वैश्विक संकेत: अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में मूडीज द्वारा की गई संभावित कटौती ने दुनियाभर के बाजारों को प्रभावित किया है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।
एफआईआई फ्लो: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की गतिविधियां अभी भी बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
पिछले सत्र का रुख: बीते शुक्रवार को बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरकर 82,330.59 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 42.30 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ।
बाजार की मौजूदा चाल इस ओर इशारा कर रही है कि निवेशक फिलहाल वैश्विक परिस्थितियों को लेकर सतर्क हैं। विदेशी संकेत, डॉलर-रुपया की चाल और एफआईआई गतिविधियां आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय करेंगी।