घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, एलआईसी के शेयरों में तिमाही नतीजों के चलते तेजी
नई दिल्ली, 28 मई। आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 81,457 पर खुला, जबकि निफ्टी-50 लगभग सपाट रुख दिखाते हुए 24,832 के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार की मौजूदा दिशा पर कई महत्वपूर्ण कारकों का प्रभाव देखा जा रहा है। इनमें अप्रैल महीने का औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन डेटा, कंपनियों के मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निवेश रणनीति, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा यूरोपीय संघ पर टैरिफ को लेकर लिए गए निर्णय, और वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेत प्रमुख हैं।
मंगलवार, 27 मई को बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद अंततः गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक अथवा 0.76% की गिरावट के साथ 81,551.6 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी-50 174.95 अंक अथवा 0.70% की गिरावट के साथ 24,826.2 पर बंद हुआ।
इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयरों में बाजार खुलते ही 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों के चलते आई है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में एलआईसी का शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर ₹19,012 करोड़ पर पहुंच गया है। यह वृद्धि मुख्य रूप से खर्चों में कमी के कारण संभव हुई है।
एलआईसी के सकारात्मक नतीजों ने बीमा क्षेत्र में निवेशकों की धारणा को मजबूती प्रदान की है और कंपनी के समग्र प्रदर्शन में निरंतर सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं।