Uncategorized

वोकल फॉर लोकल को व्यापारिक शक्ति का संबल: दिल्ली में FAIVM ने दिलाई 20 सूत्रीय शपथ


Amar sandesh नई दिल्ली, 26 मई।“घर-घर, जगह-जगह – वोकल फॉर लोकल” के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को जमीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (FAIVM) की दिल्ली इकाई द्वारा आज IPEX भवन, नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक “20 सूत्रीय शपथ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील सिंघी, चेयरमैन, ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड, ने की। उन्होंने उपस्थित व्यापारिक संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर के व्यापारियों के हित में 40,000 से अधिक अप्रचलित नियमों और लगभग 160 आपराधिक प्रावधानों को समाप्त कर सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं चल सकते।

स्वदेशी उत्पाद, डिजिटल व्यापार और तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री सिंघी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय सेवाओं और उत्पादों को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने उपस्थित सभी व्यापार प्रतिनिधियों को लोकल का वोकल बनने की शपथ दिलाई।

इस विचार गोष्ठी में दिल्ली के 33 प्रमुख व्यापार संगठनों ने भाग लिया। श्री सिंघी ने आश्वासन दिया कि दिल्ली का कोई भी व्यापारी किसी भी समय फेडरेशन के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकता है, और वे हर संभव मदद हेतु तत्पर रहेंगे।

राजीव शर्मा, जनरल सेक्रेटरी, FAIVM (दिल्ली) ने व्यापारियों के सुझाव श्री सिंघी जी को सौंपे।

आर.के. गौर, जनरल सेक्रेटरी, FAIVM ने GST, एमसीडी लाइसेंस (5 वर्षों की वैधता हेतु) और व्यापार संबंधित चुनौतियों पर सुझाव प्रस्तुत किए।

  • इस मौके पर राजेश्वर पैन्यूली, प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष, FAIVM ने बताया कि ONDC प्लेटफॉर्म छोटे व्यापारियों को ई-कॉमर्स की प्रतिस्पर्धा में टिके रहने में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहा है।

श्री सुरेंद्र बिंदल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यापारियों को संबोधित किया और चेक बाउंस मामलों की धारा 138 के अंतर्गत 6 माह में निपटान के लिए विशेष प्रयासों की अपील की।

इस अवसर पर उपस्थित सभी संगठनों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे “वोकल फॉर लोकल” को जन-जन तक पहुंचाकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *