एनबीसीसी ने नोएडा में 446 फ्लैट्स की ई-नीलामी से कमाए 1,468 करोड़ रुपये, सरकार को मिलेगा 1% मार्केटिंग शुल्क
Amar sandesh दिल्ली।देश की नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने नोएडा के सेक्टर 76 स्थित ‘Aspire Silicon City, Phase-IV’ परियोजना में बने 446 रिहायशी फ्लैट्स की सफल ई-नीलामी के माध्यम से 1,467.93 करोड़ रुपये की कमाई की है सूत्रों से मिली जानकारी से मालूम हुआ कि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सौंपी गई अपनी नियामकीय फाइलिंग में दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनबीसीसी ने बताया कि यह ई-नीलामी पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई और इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
ई-नीलामी से जुड़े प्रमुख तथ्य:
कुल नीलाम किए गए फ्लैट्स: 446 यूनिट्स
परियोजना का नाम: Aspire Silicon City, फेज-IV
स्थान: सेक्टर 76, नोएडा, उत्तर प्रदेश
कुल बिक्री मूल्य: लगभग 1,467.93 करोड़ रुपये
एनबीसीसी को मिलने वाला मार्केटिंग शुल्क: कुल बिक्री का 1 प्रतिशत (लगभग 14.68 करोड़ रुपये)
एनबीसीसी आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है, जो भारत सरकार की महत्त्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं और अचल संपत्ति विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। इस नीलामी से कंपनी को न केवल महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त हुआ है, बल्कि इससे अचल संपत्ति क्षेत्र में कंपनी की विश्वसनीयता और पारदर्शिता की भी पुष्टि हुई है।