उत्तराखंड रत्न कर्मवीर जयानंद भारतीय जी की 141वीं जयंती समारोह (ऑनलाइन) आयोजित
दिल्ली। आज दिनांक 17/10/2021 को उत्कर्ष योग मिशन तथा उत्तराखंड शिल्पकार चेतना मंच द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, उत्तराखंड रत्न कर्मवीर जयानंद भारतीय जी की 141वीं जयंती समारोह (ऑनलाइन) आयोजित किया गया ।
उत्कर्ष योग के संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह ,जो योग के माध्यम से शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सचेत तथा भावनात्मक रूप से संतुलित जीवन शैली के मिशन पर कार्य कर रहे हैं ,उनके द्वारा इस आयोजन की पहल की गई।
इस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद श्री प्रदीप टम्टा जी थे। कार्यक्रम में शिल्पकार चेतना मंच पदाधिकारी एवं सदस्य ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियो ने भारतीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी वीरगथा का वर्णन करते हुये ,आहृवान किया कि हमें उनके जीवन से सामाजिक चेतना की प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ी को भी उनके जीवन के बारे में उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को बताना होगा।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भी भारतीय जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके समाज को दिए गए योगदान के बारे में बताया। सभी ने आहृवान किया कि पौड़ी में उनकी प्रतिमा को उचित स्थान पर प्रतिस्थापित किया जाए व उनके नाम से स्कूल, कालेज तथा अस्पताल खुलवाने के लिए सरकार से मांग की जाए।इस आयोजन में मुख्य भूमिका उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक योग गुरु डॉ सत्येन्द्र सिंह की रही है ।ज्ञात हो डॉ सत्येन्द्र सिंह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निःशुल्क योग, स्वास्थ्य, संस्कार एवं व्यवहार की शिक्षा के मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सामाजिक चेतना के साथ-साथ वे अपने वक्तव्यों और अपने विचारों से स्कूलो ,कालेजों, संगठनों व विश्वविद्यालयों में युवाओं को स्वस्थ ,प्रज्ञावन व संस्कारवान जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे हैं।
समाज सेवा में और समाज के लोगों की सेवा करने के लिए डॉ सत्येन्द्र सिंह सदैव आगे दिखाई देते हैं ।