दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ ढाई घंटे: 210 किमी लंबे एक्सप्रेसवे ने पकड़ी रफ्तार”
Amar sandesh नई दिल्ली।सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आज दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूरे 210 किलोमीटर के खंड का स्थल निरीक्षण कर इसकी प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की यातायात भीड़ को कम करने में मील का पत्थर साबित होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और अन्य कनेक्टिंग हाईवे पर दबाव को कम करने में यह एक्सप्रेसवे अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शेष कार्यों को समय सीमा के भीतर तेजी से पूर्ण किया जाए ताकि इसे जनता के लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार खोला जा सके।
इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारीयों ने जानकारी दी कि अक्षरधाम मंदिर (दिल्ली) से प्रारंभ होकर यह एक्सप्रेसवे बागपत, बरौत, शामली, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) होते हुए देहरादून (उत्तराखंड) तक पहुंचेगा। लगभग ₹12,000 करोड़ की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे यात्रियों का सफर 6.5 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे तक कर देगा।
100 किमी/घंटा की रफ्तार से सफर करने की सुविधा देने वाले इस एक्सप्रेसवे से हरिद्वार के लिए एक अलग मार्ग निकलेगा और यह चारधाम राजमार्ग से भी सीधे जुड़ेगा। इसके जरिए उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिल स्टेशनों और तीर्थ स्थलों तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।
पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए, मोदी सरकार ने इस परियोजना के अंतर्गत राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में एशिया का सबसे लंबा 12 किमी एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी विकसित किया है, जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का यह दौरा परियोजना में एक नई गति और दिशा देने वाला सिद्ध होगा।
—