कैदियों को कैंसर से जागरूक करने के लिए तिहाड़ जेल वन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ*
*राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता*
Amar sandeshनई दिल्ली,। हाल ही में कैदियों और कर्मचारियों के लाभ के लिए जेल नंबर 1 तिहाड़ दिल्ली में एक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे देश के जानेमाने डॉ देवव्रत आर्य जो मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग मैक्स कैंसर सेंटर साकेत है। इस अवसर पर उन्होंने कैंसर जागरूकता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कैदियों को संबोधित किया।
डॉ. देवव्रत आर्य ने बताया की हर साल कैंसर के लगभग 18 लाख नए मामले सामने आते हैं। उन्होंने कैंसर के खतरे को 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाने में तंबाकू और धूम्रपान के सेवन को बताया। हालांकि उन्होंने आशा का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जीवन शैली में बदलाव लाकर कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
डॉ. देवव्रत आर्य ने प्रारंभिक पहचान और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जोर दिया जिससे कैंसर का समय पर पता लगाने में मदद मिल सकती है और सफल उपचार की संभावना भी बढ़ जाती है। कैदियों को तंबाकू सेवन से बचने और स्वस्थ आदतें अपनाने की सलाह भी डॉ आर्य ने दी। साथ ही उपलब्ध उपचार विकल्पों और संसाधनों के बारे में भी जानकारी दी। कैंसर जागरूकता सत्र के बाद एनजीओ आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी की सहायता से कैंसर की रोकथाम और जोखिम में कमी के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गये। जेल अधिकारियों की यह पहल कैदियों के लिए स्वास्थ्य सेवा जागरूकता और पुनर्वास सेवाओं को बेहतर बनाने में बहुत मददगार रही।