बिहार

बिहार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होगा। —

पटना, बिहार । पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) के निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतिंद्र द्विवेदी ने हाल ही में बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने बिहार राज्य में पावरग्रिड तथा बिहार गैस क्रिएशन लिमिटेड (BGCL) द्वारा क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी।

बैठक के दौरान डॉ. द्विवेदी ने राज्य में ऊर्जा अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण तथा भविष्य की परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि पावरग्रिड द्वारा बिहार में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जो राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होंगी।

इस भेंट के दौरान पावरग्रिड के कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र – I) श्री अरिंदम सेनशर्मा तथा BGCL के प्रबंध निदेशक श्री महेश चंद्र तिवारी भी उपस्थित थे। बैठक में BGCL की प्रगति, राज्य में गैस वितरण नेटवर्क के विस्तार तथा ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने POWERGRID और BGCL की प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करती रहेगी। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि इन संस्थाओं के सहयोग से बिहार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होगा

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *