चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा उत्साह, आदि कैलाश यात्रा के लिए 3256 इनर लाइन परमिट जारी
देहरादून, 16 मई 2025:
भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। राज्य के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा के लिए अब तक 3256 इनर लाइन परमिट जारी किए जा चुके हैं। आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा दो मई से विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुकी है।
मंत्री श्री महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा इस वर्ष व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित हो रही है। देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सीजफायर के बाद तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए बुकिंग करानी प्रारंभ कर दी है, जिससे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े टूर एंड ट्रैवल व्यवसायियों को भी राहत मिली है। प्रयागराज से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं देहरादून जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।
30 अप्रैल से प्रारंभ हुई चारधाम यात्रा के लिए अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 29 लाख से अधिक यात्रियों का पंजीकरण हो चुका है, जिसमें से आठ लाख श्रद्धालु अब तक चारधामों में दर्शन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के विश्राम गृहों की बुकिंग के आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब चारधाम यात्रा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। फरवरी 2025 से अब तक GMVN के विश्राम गृहों में कुल 12.68 लाख से अधिक बुकिंग की जा चुकी है।
आदि कैलाश यात्रा के संदर्भ में मंत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष कुल 250 यात्री यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। यह यात्रा अंतिम बार वर्ष 2019 में आयोजित हुई थी, जो कोविड-19 महामारी के कारण बाद के वर्षों में संचालित नहीं हो सकी। इस बार यात्रा में 50-50 यात्रियों के पांच दल शामिल होंगे। पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास के माध्यम से चीन में प्रवेश करेगा, जबकि अंतिम दल 22 अगस्त को भारत लौटेगा।