मंत्री ने नाग पंचमी के पावन पर्व पर टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
देहरादून, 21 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज नाग पंचमी के पावन पर्व पर टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य पुजारी महाराज भरत गिरि और अन्य मंदिर के पुजारियों को सेवकों को पूजा के दौरान उपयोग होने वाले वस्त्र धोती कुर्ता भी भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी महराज भरत गिरि महाराज, पंडित भरत जोशी, सिकंदर, पंडित घनश्याम,पंडित पातीराम, पंडित सतीश, पंडित कमल भट्ट आदि उपस्थित रहे।
Share This Post:-