Uncategorized

कनाडा के मैनिटोबा में जंगल की आग ने मचाया कहर, 17 हजार से ज्यादा लोग बेघर

Agency टोरंटो। कनाडा के जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है। हालात पर काबू पाने के लिए आपातकाल लागू किया गया है।

आग कनाडा के राज्य मैनिटोबा के जंगलों में लगी है। जो कि बेकाबू हो गई है। जंगल में लगी आग के चलते हजारों लोगों को पलायन करना पड़ा है। स्थानीय प्रशासन ने हालात को देखते हुए आपातकाल लागू किया है। इसी के साथ सेना बुलाई गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी सेना भेजने की अनुमति दे दी है। मैनिटोबा के प्रीमियर वैब किन्यू ने बताया कि राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा निकासी अभियान चलाया जा रहा है। आग के चलते 17 हजार के करीब लोगों को पलायन करना पड़ा है।

पांच हजार लोगों को शहर छोड़ने का आदेश

किन्यू ने बताया कि सेना को मदद के लिए बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनिटोबा के फ्लिन फ्लोन शहर के जंगलों में लगी आग बेहद खतरनाक हो गई है, जिसके चलते शहर के करीब 5000 लोगों को शहर छोड़ने का निर्देश दिया गया। शहर के मेयर ने बताया कि आग इतनी तेजी से धधक रही है कि सभी लोगों को आधी रात तक शहर छोड़ने का आदेश दिया गया है। मैनिटोबा के सस्केचेवान इलाके में भी भीषण आग लगी है, जो तेजी से बढ़ रही है। आग के चलते सस्केचेवान में 1200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *