सांसद अजय भट्ट ने जसपुर के प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार लिए के सचिन संस्कृति और धर्मस्त को फोन पर दिए निर्देश
सांसद अजय भट्ट ने जसपुर के प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार लिए के सचिन संस्कृति और धर्मस्त को फोन पर दिए निर्देश
AMAR sandesh उधम सिंह नगर:। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने जसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तीर्थनगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए, उन्होंने इस संबंध में सचिव, संस्कृति एवं धर्मस्य से दूरभाष पर वार्ता की और पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की अपील की।
श्री भट्ट ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस मंदिर के दर्शन कर उसके चारों ओर निरीक्षण किया, जिससे ज्ञात हुआ कि मंदिर की स्थापना 1914 में मैस्टन नामक व्यक्ति द्वारा की गई थी। तब से लेकर अब तक मंदिर की संरचना में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। यह प्राचीन मंदिर पौराणिक महत्व रखता है और तुमड़िया डाम एवं भोगपुर के किनारे स्थित है।
यह प्राचीन मंदिर पौराणिक महत्व रखता है और तुमड़िया डाम एवं भोगपुर के किनारे स्थित है।
उन्होंने मांग की है कि इस मंदिर को पुरातत्व विभाग के अंतर्गत लाया जाए और शीघ्र जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु एवं पर्यटक यहां आकर दर्शन कर सकें और यह धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके।