दिल्लीराजनीति

कांग्रेस का आरोप: आपातकाल की 50वीं बरसी पर संसद सत्र बुलाकर ध्यान भटका रही है मोदी सरकार

Amar sandesh नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आपातकाल की 50वीं बरसी (25-26 जून) पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है, ताकि देश के सामने मौजूद वास्तविक और जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी लगातार पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे गंभीर मसलों पर विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि विपक्ष के दोनों सदनों के नेताओं ने 10 मई को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने और एक प्रस्ताव लाने की मांग की थी, लेकिन उसे भी नजरअंदाज कर दिया गया।

जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि अब सरकार आपातकाल की बरसी पर विशेष सत्र बुलाने की तैयारी में है, जो सिर्फ एक “राजनीतिक दिखावा” है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे न तो आतंकी हमले के फरार आरोपियों पर जवाब देते हैं, न ही चीन या अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करते हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *