लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष सेनिटाइजेशन अभियान शुरु
लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र मे विशेष सेनिटाइजेशन अभियान चलाकर छिड़काव का काम शुरू किया गया है, इसकी शुरुआत मंडावली के सेवा सदन जहां पिछले दिनों एक कोरोना पोजटिव पेशेंट मिला था।,उस क्षेत्र मे छिडकाव कर रहे कोरोना वाँरियर का हौसला बढ़ाने के लिए लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक अभय वर्मा ने पहुंचकर अपने हाथों से भी गलियों में सैनिटाइजेशन किया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस बीमारी से मुकाबला करना है। उन्होंने कहा सोशल दूरी बनाकर सभी कर्मचारी अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं उन्हें सफाई कर्मचारी पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों का आभार भी जताया।
Share This Post:-