दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

गाजियाबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउसिंल’ नई दिल्ली के द्वारा 36 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 15 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दो सामाजिक संस्थाएं शामिल रहे। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व जम्मू-कश्मीर से आए पांच समाजसेवियों को ‘समाज रत्न’ और कई पत्रकारों को भी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।
विजयनगर स्थित प्रताप विहार के सेक्टर 11 में स्थित फ्लोरस अस्पताल के सहयोग से रविवार को आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक ए. सी. भटनागर, विशिष्ट अतिथि सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम. के. सिंह और ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अशोक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर दिन-रात समाज की सेवा की। उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बच्चन ने कोरोना संक्रमण काल में पीड़ित लोगों की सेवा एवं अनुकरणीय योगदान देने वाले कर्मवीरों को फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से आईं समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा, महिला उन्नति संस्था के प्रमुख डॉ राहुल भारद्वाज, वरिष्ठ समाजसेवी रूप चंद नागर, नया सवेरा सोसायटी की अध्यक्ष डॉ कमलेश भारद्वाज, काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव विकास सक्सेना, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ मुकुल शर्मा, पत्रकार अशोक कौशिक, मुकेश गुप्ता, अशोक कुमार, नरेश राजपूत, सुधांशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *