अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा का दूसरा चरण शुरू, यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद
दिल्ली।अयोध्या में 3 जून से 5 जून तक चलने वाले श्रीराम जन्मभूमि के दूसरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। राम दरबार सहित आठ मंदिरों में देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। ऐसे में अयोध्या में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के मद्देनज़र शहर में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। आज प्रातः सुबह 6:30 से दूसरी प्राण प्रतिष्ठा पूजा की शुरुआत हो चुकी है।
तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि रामनगरी को फुलप्रूफ सुरक्षा से लैस किया गया है। शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों पर वन वे ट्रैफिक लागू किया गया है। इसके साथ ही पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है और यातायात कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अयोध्या आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की गई है।
प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।