दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

मोदी सरकार ने कई सारी योजनाएं चलाकर देश के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है—जे पी नड्डा

आगामी निगम चुनाव में भ्रष्टाचार में लिप्त केजरीवाल को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें-जे पी नड्डा

भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता और संगठन है-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा नेरामलीला मैदान से पंचपरमेश्वर सम्मेलन में शंखनाद करते हुए कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां इतनी बड़ी संख्या में जनसभा नहीं कर पाती हैं उतनी तो हमारे यहां कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो जाता है।

हम सौभाग्यशाली हैं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा हैं। 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी होने का प्रमाण है कि जब हम आवाहन करते हैं तो वह ताकत बन जाती है।

श्री जे पी नड्डा ने रामलीला मैदान में एक लाख कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस विशाल पंचपरमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कई सारी योजनाएं चलाकर देश के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीब लोगों को नहीं लेने दिया है।

केजरीवाल सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में सिर्फ घोटाला किया और आज वह घोटालों की सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है और अब उन्हें सत्ता से जाना तय है।

श्री जे पी नड्डा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल शराब के ठेके खोलने के खिलाफ थे और सत्ता में आते ही उन्होंने मोहल्ले-मोहल्ले में शराब पहुंचाने का काम किया। शराब माफियाओं के साथ मिलकर उन्होंने पहले कमीशन 2 फीसदी से 12 फीसदी कर 400 करोड़ की जगह 2400 करोड़ रुपये वसूलकर उसका 6 फीसदी अपने जेब में डाल लिया। ऐसे घोटालेबाजों को सत्ता से उखाड़ फेंककर ही दिल्ली को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान से ही लोकपाल बिल लाने की बार-बार दुहाई देने वाले केजरीवाल ने भ्रष्टाचार की सभी पराकाष्ठाओं को पार कर दिया।

श्री जे पी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस जो कमीशन के लिए जानी जाती थी उसको भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में क्या किया सीएजी को जवाब नहीं दिया। 2526 कमरे और साथ में 160 टॉयलेट बनवाने थे, 807 करोड़ रुपये की टेंडर निकाला गया लेकिन कमरों की कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये प्रति कमरा जबकि केजरीवाल ने खर्च किए 33 लाख रुपये प्रति कमरा। उन्होंने कहा कि 745 स्कूलों में प्रधानाध्यापक नहीं, 70 फीसदी स्कूलों में साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई तक नहीं होती और केजरीवाल कहते हैं कि गरीब बच्चों को डॉक्टर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब सत्ता में आए तो 6600 बसें दिल्ली में थी तो 11000 नई बसें लाने का वायदा किया था, लेकिन आज 3680 बसें ही रह गई हैं। बसों के मेंटनेंस में भ्रष्टाचार, बिजली में भ्रष्टाचार गरीबों को लूटने का काम केजरीवाल ने किया है।

श्री जे पी नड्डा ने कहा कि आज तीन-तीन मंत्री जेल के अंदर हैं, पांच-पांच विधायक बेल पर बाहर आए हैं और केजरीवाल कहते हैं कि हम स्वच्छ प्रशासन देंगे। जेल और बेल के बीच में घूमने वाले विधायक आज आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में आजतक 58000 करोड़ रुपये का ऑडिट ही नहीं हो पाया। इन सभी भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर आने वाले एमसीडी चुनाव में केजरीवाल जैसे भ्रष्टाचारी को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेंकना है। श्री नड्डा ने सबसे आवाहन करते हुए कहा कि हम सभी को घर-घर जाकर केजरीवाल के शराब माफिया प्रेम, अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य के नाम पर एक भी बेड तक नहीं खोलने की बात, स्कूलों की बदहाली हालात और जलबोर्ड में भ्रष्टाचार की बातों को पहुंचाना है और संकल्प लेना है कि इस भ्रष्टाचार को दिल्ली अब और सहन नहीं करेगा।

श्री जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा विचारशील पार्टी है और उसने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया। हमारा शुरु से ही एक नारा था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो संविधान नहीं चलेगा और आज हमने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर प्रमाणित भी कर दिया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की चिंता करना भाजपा ने कभी नहीं छोड़ा और गरीबों के लिए समर्पित होने के संकल्प को हमने पूरा करके दिखाया।

श्री जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा के जनाधार का प्रमाण इसी से लगाया जा सकता है कि आज लोकसभा में 302 सांसद, राज्यसभा में 92, 1395 विधायक, 18 राज्यों में एनडीए की सरकार, 117 मेयर, हज़ारों में जिला पार्षद और लाखों में वार्ड मेंबर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का सिर्फ राजनीतिक चेहरा ही नहीं बल्कि समाजिक चेहरा भी लोगों ने कोरोना के दौरान देखा। 50 करोड़ से ज्यादा दूध पैकेट, 30 करोड़ राशन किट, 80 करोड़ के आसपास मास्क और फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे लेकिन अन्य पार्टियों के नेता या तो खुद को आइसोलेट कर लिया या फिर सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयानबाजी करते हुए देखे गए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा द्वारा जो शंखनाद विजय संकल्प के रुप में किया गया है, उसकी आवाज यहां उपस्थित एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे दिल्ली के दो करोड़ लोगों तक पहुंचने वाली है। यह विजय संकल्प आगे भी जारी रहेगा इस विश्वास के साथ हम आगे बढेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही राष्ट्र को आगे रखती है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ भाजपा का यह पंचपरमेश्वर सम्मेलन दिल्ली की झूठी और प्रोपेगेंडा वाली सरकार के अंत की शुरुआत है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के अंदर जिस सरकार ने शराब घोटाला कर युवाओं और महिलाओं के जीवन को अंधकार में डालने का काम किया है। आज केजरीवाल सरकार शराब माफियाओं को सह देने वाली पार्टी बन गई है। दिल्ली में लोगों को साफ पानी, बेहतर सुविधा, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले इसकी चिंता करने की जगह मनीष सिसोदिया शराब के समान वितरण की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की हर स्कीम स्कैम के लिए होता है क्योंकि केजरीवाल और भ्रष्टाचार दोनों एक-दूसरे के पूरक हो गए हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के भविष्य यानि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अपना चेहरा चमकाने के लिए केजरीवाल कोई मौका नहीं छोड़ते। दिल्ली में उच्च शिक्षा के लिए किसी भी विद्यार्थी को लाभ नहीं मिला लेकिन विज्ञापन पर 19.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिया गया। दिल्ली में बारिश आ जाए तो घर से निकलने के लिए सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता और संगठन है। इसलिए यहां से संकल्पित होकर हम आगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे। आज से ही इस विजय संकल्प की शुरुआत हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी।
इस विशाल पंचपरमेश्वर सम्मेलन में मुख्य रुप से केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ हर्षवर्धन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयल, श्री मनोज तिवारी, श्री सतीश उपाध्याय एवं श्री विजेन्द्र गुप्ता, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, श्री प्रवेश साहिब सिंह, श्री हंसराज हंस एवं श्री गौतम गंभीर, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, असम के सह-प्रभारी श्री पवन शर्मा, जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी श्री आशीष सूद, कार्यक्रम संयोजक श्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह, कार्यक्रम सह-संयोजक श्री जयवीर राणा सहित भाजपा के सभी विधायक, प्रदेश, मोर्चा, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *