दिल्लीराज्य

प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश का कोई नागरिक भूखा ना रहे इस मुहिम पर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने मे प्रयासरत है भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ की टीम-अर्जुन राणा

संगीता रावत। नई दिल्ली। हमारा देश वैश्विक महामारी से डटकर मुकाबला कर रहा है, कोरोना योद्धा रात दिन इस बीमारी से देश को छुटकारा दिलाने में लगे हुए हैं। कुछ राज्यों में इस वैश्विक महामारी की स्थिति. चिंताजनक है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश में समय पर लॉक डाउन होने के कारण और देशों से स्थिति अभी काफी सही है। देश का हर नागरिक सरकार और प्रशासन की अपील पर अमल कर रहा है, और लॉकडाउन पालन भी कर रहा है ।जिसके कारण इस महामारी को हमारे देश में पैर फैलाने में मदद नहीं मिली।

लाँकडाउन के कारण रोजमर्रा के कमाई करने वाले जरूरतमंदों को सरकार व प्रशासन व समाज के लोग मदद पहुंचा कर उनकी मदद कर रहे हैं ।पर्वतीय प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अर्जुन राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर कि देश में कोई भी नागरिक भूखा ना रहे, उसी मुहिम को पर्वतीय प्रकोष्ठ की टीम अपने दायित्व को निभाते हुए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री सैनिटाइजर मास्क वह जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि मयूर विहार फेस वन मेट्रो स्टेशन वार्ड नंबर 12 ई पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के समीप राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हाथों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। श्री राणा ने बताया कि इस मौके पर भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ की टीम के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।इस अवसर पर सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि लगभग 400 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उनके थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दी गई ।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा ,आरडब्लूए फेडरेशन के अध्यक्ष पवन सालवान ,व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक टांक और पर्वतीय प्रकोष्ठ की टीम मौजूद रही। उन्होंने कहा इस मौके पर सभी लोगों ने सोशल दूरी का पालन करते हुए सामग्री प्राप्त की।अर्जुन राणा ने इस मौके पर सभी लोगों से अपील करी की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहें ,और सरकार व प्रशासन की अपील पर अमल करते रहे ।उन्होंने सभी लोगों से कहा कि हम लोग सोशल दूरी बनाकर साफ-सफाई रखकर और लाँकडाउन का पालन कर इस महामारी से शीघ्र निजात पाएंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *