स्वास्थ्य

उत्तर-पश्चिम भारत सहित कई राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी

न्यू दिल्ली, 20 मई ।

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत कई राज्यों के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है। मंगलवार को जारी इस अलर्ट में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं, गरज और बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी गंगीय क्षेत्र से लेकर उत्तरी बांग्लादेश तक एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके अतिरिक्त, दक्षिण गुजरात से लगे उत्तर-पूर्वी अरब सागर में ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन मौसमी परिस्थितियों के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में आज तथा उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 24 मई तक तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटा), गरज, बिजली गिरने और बारिश की संभावना बनी हुई है।

उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी मौसम का प्रभाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी और ओलावृष्टि हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में लू जैसे हालात भी बने हुए हैं

दक्षिण भारत के महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। बंगलूरू में जलभराव की स्थिति बन गई है, कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है और राहत कार्यों के लिए नौकाओं की मदद ली जा रही है।

अब तक विभिन्न राज्यों में मौसम जनित घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए और भी राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

सरकार और प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि वे सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *