दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पीएनबी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

नई दिल्ली: देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक के सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है| आज देश भर में पंजाब नैशनल बैंक के एक लाख कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की| हर समय ईमानदारी और सत्यनिष्ठता के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्धता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन किया गया। पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सीएच. एस.एस. मल्लिकार्जुन राव एवं कार्यपालक निदेशकगण द्वारा शपथ दिलवाई गई।
इस वर्ष सत्यनिष्ठ शपथ ‘सतर्क भारत, समृद्धि भारत’ सामूहिक सतर्कता आव्हान के विषय के साथ मनाया गया। पीएनबी के एक लाख कर्मचारियों ने प्रणालीगत सुधार के लिए निवारक सतर्कता समिति पोर्टल के माध्यम से सक्रिय रूप से भाग लिया और एक मूल मूल्य के रूप में अखंडता तथा युवा पीढ़ी को सत्यता एवं ईमानदारी का जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
शपथ ग्रहण करने के दौरान, पीएनबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार त्यागी ने कहा, “वर्तमान में, भारत ही नहीं पूरा विश्व अविरत महामारी से व्यथित है और समाज के हर पहलू में मंदी देखी जा रही है। यह अपने आप को विपत्ति से समृद्धि की ओर ले जाने एवं इन हालात से उठने तथा यह समझने का कि संकटों के माध्यम से कोई आसान मार्ग नहीं है का सही समय है। हमारी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना और समाज के संवर्धन के लिए सतर्कता के साथ काम करना समय की आवश्यकता है। सत्यनिष्ठा की ओर शपथ ग्रहण करने के अलावा, हमें परिश्रम करना चाहिए और पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार-मुक्त शासन को अपनाकर सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के खतरों से निपटने हेतु प्रयास करना चाहिए।”
श्री त्यागी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधान मंत्री एवं माननीय केन्द्रीय सतर्कता आयोग के संदेश पर भी प्रकाश डाला और मजबूत व्यवस्था एवं बैंक में उचित जोखिम प्रबंधन प्रशासन की आवश्यकता पर बल दिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *