मीनाक्षी डावर को एमिटी बिजनेस लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया
भारत सकार के उपक्रम पॉवर सिस्टम आॅपरेशन निगम लिमिटेड (उर्जा प्रणाली परिचालन निगम लि0) की निदेशक मीनाक्षी डावर को एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा एमिटी बिजनेस लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया। गत 14 मार्च को एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित तृतीय ग्लोबल लीडरशिप कॉन्फेंस के दौरान उर्जा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यो एवं नेतृत्व कौशल के लिए श्रीमती डावर को एमिटी लीडरशिप अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पॉवर एन्ड एनर्जी इण्डस्टी प्रदान किया गया है।
श्रीमती डावर को एमिटी लीडरशिप अवार्ड मिलने पर उनके सहकर्मियों एंव अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।