विजय रंजन ने संभाला मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मण्डल का कार्यभार
नई दिल्ली : विजय रंजन ने मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक,दिल्ली मण्डल का कार्यभार संभाला। विजय रंजन ने 1985 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में बैंक सेवा की शुरूआत की। मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक होने के नाते, वे सम्पूर्ण दिल्ली राज्य, एनसीआर, उत्तराखंड राज्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एसबीआई के परिचालन के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें एसबीआई में क्षेत्रीय प्रबन्धक, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन), उप महाप्रबंधक (परिचालन एवं ऋण),महाप्रबंधक (नेटवर्क) तथा मुख्य महाप्रबंधक, जयपुर मण्डल के पदों पर रहते हुए विभिन्न परिचालनों के प्रबंधन का 32 वर्षों से अधिक का कार्यानुभव है।
उन्होंने एसबीआई के चंडीगढ़ मण्डल में उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया है जिसके नियंत्रणाधीन 5 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं। वे जोखिम प्रबंधन में माहिर हैं तथा उन्हें एसबीआई में देशी-विदेशी ऋणों में निहित जोखिम जैसे क्षेत्रों में 6 वर्षों से अधिक का कार्यानुभव है। उन्होंने तीन वर्षों से अधिक समय तक एसबीआई के विदेशी विनिमय व्यवसाय एवं 20000 से अधिक कर्मचारियों को नियंत्रित करने वाले विभाग में कार्य करते हुए कार्मिक और मानव संसाधन प्रभागों को भी बखूबी संभाला है। बिहार के उत्कृष्ट विद्यालय नेत्रहाट के मेधावी छात्र एवं पटना विश्वविद्यालय से बी॰ ए॰ (ऑनर्स) विजय रंजन हिन्दी काव्य-लेखन तथा पेंटिंग/स्केच आदि कार्यों में भी विशेष रुचि है।