देशभक्ति से रोशन हुए रेलवे स्टेशन: ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को भारतीय रेल का सलूट
वीर सैनिकों के सम्मान में जगमगाए देश भर के रेलवे स्टेशन
Amar sandesh नई दिल्ली।भारतीय सेना के अद्भुत साहस और पराक्रम को सम्मान देने के लिए देशभर के रेलवे स्टेशन देशभक्ति की रोशनी से जगमगा उठे। यह आयोजन भारतीय रेल की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और उनके सम्मान में किया गया।
कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से असम तक, हर दिशा में रेलवे स्टेशनों पर एक खास माहौल बना रहा। तिरंगे की रोशनी में नहाए स्टेशन, देशभक्ति के गीतों की गूंज और स्क्रीन पर दिखाए गए भावुक कर देने वाले दृश्य, हर यात्री के दिल में देश के प्रति प्रेम और गर्व का एहसास करा रहे थे।
इस मौके पर भारतीय रेल ने तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया, जो पूरे देश में निकाली गई। इस यात्रा ने हर आम नागरिक के दिल में सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को और गहरा किया। साथ ही कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक के ज़रिए ऑपरेशन सिंदूर की कहानी लोगों तक पहुंचाई गई।
भारतीय रेल की यह पहल न केवल सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम था, बल्कि इससे आम लोग भी इस गौरवशाली अभियान की भावना से जुड़े। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की वीरता की नई मिसाल कायम की है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।