पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले समय में भयंकर परिणाम : जसवीर राणा
कोटद्वार। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाबर क्षेत्र में कांग्रेस के सिपाहियों द्वारा बिचारगोष्ठी का आयोजन किया इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि यदि बर्तमान समय में पर्यावरण संतुलन की अनदेखी की गई तो भविष्य में इसके जो भयंकर परिणाम सामने आयेंगे उसके लिए भावी पीढ़ी हमें कभी भी माफ नहीं करेगी ।पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में इसके भयंकर परिणाम सामने आयेंगे ।

जिसके लिए बर्तमान पीढ़ी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी । इस अवसर पर सभी साथियों द्वारा पर्यावरण को संरक्षित सुरक्षित रखने यथा मानसून के दौरान अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लिया । इस अवसर पर कयी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।