Uncategorized

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025: पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ी

लखनऊ, 16 मई 2025:।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2025 की यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को एक बार पुनः बढ़ा दिया है। अब इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 20 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

परिषद द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया था। एक बार फिर छात्रों के हितों और जन कल्याण को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

 

संशोधित आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार 15 मई से 20 मई 2025 तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। आवेदन पत्र में संशोधन (फॉर्म करेक्शन) की सुविधा भी 20 मई तक उपलब्ध रहेगी।

 

परीक्षा में सम्मिलित होने की इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे समय रहते पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *