कारोबार

इंडियन ऑयल ने Q4 FY25 में ₹7,264.85 करोड़ का शुद्ध लाभ प्राप्त किया, ओर 50% की वृद्धि

Amar sandesh दिल्ली।देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में ₹7,264.85 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि गत वर्ष की समान अवधि में ₹4,837.69 करोड़ था। यह वृद्धि 50 प्रतिशत की उल्लेखनीय छलांग को दर्शाती है, जबकि इसी दौरान कंपनी को घरेलू एलपीजी (सब्सिडाइज्ड कुकिंग गैस) की बिक्री पर गंभीर वित्तीय घाटा उठाना पड़ा।

इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्री ए.एस. सहनी ने आयोजित पोस्ट-अर्निंग्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कंपनी की लाभप्रदता में सुधार इन्वेंट्री गेंस, संचालन दक्षता, और बाजार में पुनः हिस्सेदारी प्राप्त करने के कारण संभव हो पाया।

घरेलू एलपीजी पर FY25 में ₹19,926 करोड़ का कुल घाटा

Q4 FY25 में घरेलू LPG पर घाटा: ₹5,601 करोड़

FY25 में कुल LPG घाटा: ₹19,926 करोड़

 

वर्ष भर सरकार से कोई प्रतिपूर्ति नहीं मिली

LPG पर आंशिक राहत हेतु सरकार ने अप्रैल 2025 में कीमत ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ाई

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹2/लीटर की वृद्धि की गई है, जिससे OMCs को संभावित मुआवजा दिया जाएगा

Q4 में रेवेन्यू ₹2.17 लाख करोड़ (1% गिरावट)

पूरे वर्ष (FY25) में नेट प्रॉफिट ₹12,962 करोड़

वित्त वर्ष 2024-25 की कुल रिफाइनरी थ्रूपुट: 71.564 मिलियन टन

Q4 रिफाइनिंग मार्जिन: USD 7.85 प्रति बैरल

Q4 में कुल मार्केट सेल्स: 24.601 मिलियन टन

FY25 में कुल मार्केट सेल्स: 100.477 मिलियन टन (रिकॉर्ड स्तर)

गैस बिक्री में 21% की वृद्धिआगामी रणनीति में डीजल व एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) में हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *