उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड सरकार थुमाकोट तहसील मे तत्काल अधिकारियों की नियुक्ति करे-धीरेन्द्र प्रताप 

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने धुमाकोट तहसील में एसडीएम, तहसीलदार और उप तहसीलदार की नियुक्ति को लेकर चल रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया है । धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि पिछले काफी समय से धुमाकोट क्षेत्र राज्य सरकार की उपेक्षा और अनदेखी का शिकार बना हुआ है। जिसकी वजह से यहां पर एक भी जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जा रही है  । उन्होंने लैंसडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत से मांग की है कि वे देहरादून जाएं और मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तमाम जिलों में आज जिस तरह से अधिकारियों की कमी देखी जा रही है उससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार का सुशासन का दावा कितना खोखला है । उन्होंने धुमाकोट में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वी परनवाल के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही राज्य सरकार द्वारा धुमाकोट क्षेत्र में अधिकारियों की नियुक्ति ,विधायक मे मास्टरो की व अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की जाती तो कांग्रेस बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *