Uncategorized

मनियारस्यू गेंद मेले में पहुंचे पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज

जगमोहन डांगी

वरिष्ठ  पत्रकार

नयार नदी स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुडॉ में इतिहासिक गेंद मेला इस बार मनियारस्यू पट्टी ने जीता मेला का शुभारंभ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज ने किया । इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की उन्होंने मंदिर क्षेत्र निरीक्षण कर  मंदिर क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के साथ मंदिर के पास नारद गंगा नदी पर झील बनाने बात कही जिसका प्रकालन साशन स्तर पर गतिमान है।  मेला में मनियारस्यू एवं लंगूर पट्टी का महिला रस्सा -कस्सी प्रतियोगिता में लंगूर विजेता रहा वही गेंद इस बार मनियारस्यू पट्टी ने जीती हालांकि इस निर्णय से लंगूर पट्टी नखुस दिखी गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी बातया की जो गेंद जीतकर मंदिर प्रांगण पर मंच में ले आता है , उस पट्टी को  जीत मानी जाती । हारजीत का फैसला पुलिस बल की मौजदगी में करना पड़ा इस अवसर महिला मंगल दलों ने थडिया, चौफला, लोकनृत्य भी प्रस्तुतियां दी ।

इस अवसर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट सजंय डबराल अति विशिष्ट समाजसेवी  दिग्मोहन नेगी अपर जिलाधिकारी डॉक्टर एस के बरनवाल, डाक्टर   पुष्कर नैथानी, पूर्व राज्यमंत्री भाष्कर नैथानी, मंदिर समिति के महासचिव गोकल सिंह नेगी , एन टी रामपाल रावत, समाजसेवी पीएलबी जगमोहन डांगी डाक्टर गिरीश चन्द्र नैथानी मंच की अध्यक्षता ग्राम प्रधान थनुल पूर्व कैप्टन नरेन्द्र नेगी ने किया । संचालन गेंद मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक् प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने किया  मेला में श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन के बाद जमकर खरीदारी की । इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम ने गरीब और जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरण किए। उधर घण्डियाल मन्दिर में भी राजेश्वरी मंदिर घण्डियाल में धारी देवल गौरण के गांववसियो ने देवी के निशान मंदिर में चढ़ाए मेला शांति पूर्वक सम्पन हो गया ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *