दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पुर्वाचंलियो में सकारात्मक ऊर्जा का अपार भंडार होता है – संजीव झा

नई दिल्ली – 19 अगस्त 21। पूर्वाचंलियो में सकारात्मक ऊर्जा का अपार भंडार होता है। हम पुर्वाचंली को यह उपहार स्वरूप सभी को मिला है। आप जहाँ भी रहते है वही अपनी पहचान व
सशक्त उपस्थितित दर्ज कर लेते है । यह विचार आज पुर्वाचंल शक्ति दिल्ली प्रदेश के प्रभारी व दिल्ली के बुरारी विधान सभा के युवा लोक प्रिय विधायक संजीव झा ने पुर्वाचंल शक्ति दिल्ली प्रदेश व लोक सभा के पदाधिकारियो के बैठक में कही।संजीव झा ने पुर्वाचंल शक्ति के पदाधिकारियो को सफल व सक्रिय राजनीति के गुढ़ रहस्यो से अवगत कराते हुए , बताया कि अगर आप राजनीति के सर्वोच्च शिखर तक पहुँच ना है , तो धैर्यवान बने ‘ राजनीति मे धैर्य रखना महत्वपूर्ण होता है। प्रभारी महोदय ने कहा कि अगले वर्ष दिल्ली मे होने वाले नगर निगम चुनावो मे पुर्वाचंल शक्ति (आप ) 272 सीटो पर अहंम भुमिका निभाने वाली है । इसके लिए आप सभी तैयार रहे । आप के साथ पार्टी के शीर्ष नेतत्व का आर्शीवाद प्राप्त हैं । हमे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश अध्यक्ष भाई संजय कुमार भगत जी के नेतृत्व में पूर्वांचल शक्ति के दिल्ली प्रदेश टीम व लोकसभा ‘ विधान सभा स्तर पदाधिकारीयो के संग संवाद ‘ सम्पर्क , सहयोग मैत्रियी भाव साथ आज व अभी से दिल्ली नगर निगमो के चुनाव मे विजय की रणनीति बनाने में जुट जाय ।
आज की बैठक की अध्यक्षता पुर्वाचंल शक्ति के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार भगत के द्वारा किया गया । अध्यक्ष ने प्रदेश के प्रभारी सजीव झा को विश्वास दिया कि पुर्वाचंल शक्ति टीम के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी व लोक सभा स्तर व विधान सभा स्तर के पदाधिकारीयो के साथ बैठक कर रणनीति बनायेगी । प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के सातो लोक सभा के प्रभारी के रूप मे प्रदेश स्तर के पदाधिकारी की सुची जारी की । जो निम्न प्रकार की है (१) अमरनाथ यादव ( पूर्वाचंल शक्ति संगठन मंत्री ) को वेस्ट दिल्ली लोक सभा प्रभारी, (२)ज्योति माला(प्रदेश उपाध्यक्ष) – नार्थ वेस्ट दिल्ली लोक सभा प्रभारी (३) नरेन्द्र सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष ) – दक्षिणी दिल्ली लोक सभा प्रभारी (४) श्री घर शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष )नार्थ ईस्ट दिल्ली लोक सभा प्रभारी(५) संजय पाण्डेय(प्रदेश उपाध्यक्ष) – चाँदनी चौक लोक सभा प्रभारी (६) बी के जयसवाला (प्रदेश उपाध्यक्ष ) ईस्ट दिल्ली लोक सभा प्रभारी(७) विष्णु कान्त पाठक ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) नई दिल्ली लोक सभा प्रभारी के रूप अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । ये सभी लोक सभा प्रभारी पूर्व गठित लोक सभा पूर्वाचंल शक्ति टीम व विधान सभा टीम के गठन से लेकर कर बुथ स्तर की टीम का गठन व कार्य मे सहयोग करेगी । इस बैठक मे दिल्ली में रह रहे ५८ फीसदी पूर्वांचलियों के समस्याओं पर विशेष चर्चा की गयी! आज के बैठक में अमर नाथ यादव (प्रदेश संगठन मंत्री ) , ज्योति माला, दीपक झा , संजय पाण्डेय , बी के जयसवाल , विष्णु कान्त पाठक ( सभी प्रदेश उपाध्यक्ष ) प्रवीण झा ( कोषाध्यक्ष ) कौशल झा ( प्रदेश सह सचिव ) लोक सभा के समस्त पदाधिकारियो ने बैठक शिरकत की । मंच का कुशल संचालन अमर नाथ यादव प्रदेश संगठन मंत्री (पूर्वाचंल शक्ति ) ने की ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *