दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

भाजपा का चार दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ समापन

इतने प्यार, स्नेह और समर्थन देने के लिए दिल्लीवासियों का धन्यवाद-हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली, 19 अगस्त। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा की अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकार दिलाने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया है और लगभग 8000 से अधिक लोगों को मालिकाना हक दिया जा चुका है जो दिल्लीवालों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। 

जैतपुर वैक्सीन सेन्टर का दौरा करने के बाद सरदार हरदीप सिंह पुरी ने गुरू सिंह सभा गुरूद्वारे में माथा टेका तत्पश्चात शहीद भगत सिंह चौक, जैतपुर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उन्हें नमन कर यात्रा का शुभारंभ किया। आज अपने चौथे एवं अंतिम दिन की जन आशीर्वाद यात्रा में श्री पुरी ने पूरे दिल्ली वासियों को इतने प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया है। 

सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से राष्ट्र निर्माण के कार्यां में समाज के सभी वर्गां के योगदान के उद्देश्य को साकार करने के लिए केंद्रीय मंत्री मंडल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जातियॉं एवं महिलाओं को मंत्री पद देकर शामिल किया गया 

सरदार हरदीप सिंह पुरी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने भी जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लिया और सभा को भी सम्बोधित किया। 

सरदार पुरी की तीसरे दिन की यात्रा जैतपुर गांव के गुरुद्वारे से शुरू होकर बदरपुर, कालकाजी, तुगलकाबाद, संगम विहार, बत्रा हॉस्पिटल होते हुए दोपहर तक देवली बस स्टैंड तक पहुंचीं। इसके बाद फिर से पुनः यात्रा प्रारंभ होकर महरौली-खानपुर, लड्डो सराय, महरौली मुख्य बाजार, छत्तरपुर मन्दिर, राजपुरा रोड, मैदान गढ़ी, नेब सराय होते हुए सैदुलाबाज़ तक पहुंची। प्रत्येक किमी पर स्थानीय निवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 

सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से प्राप्त आशीर्वाद से अभिभूत हूँ और उनका हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। गरीबों को समर्पित श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में समाज के प्रत्येक वर्ग को समानता का अधिकार दिया जा रहा है एवं राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक वर्ग को अपना सहयोग निभाने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2014 से जनकल्याण समर्पित मोदी सरकार ने 36 करोड़ जनधन खाते, 16 करोड़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, 29 करोड़ मुद्रा लोन, 10 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ से अधिक लोगों को किसान सम्मान निधि, 11 करोड़ आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना में 1.10 करोड़ घर व ग्रामीण में 2 करोड़ घर, उज्जवला योजना में 8 करोड़ सिलेंडर (गैस चूल्हा) एवं 18 हजार गॉंवों में बिजली पहॅुंचाने जैसे अभूतपूर्व कार्य किए हैं

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नई पहचान और राष्ट्रभक्ति को जो सम्मान मिला है, वह दशको से नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से कई करोड़ लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास आज भारत को तेजी से विकास को दिशा में ले जाने के लिए सबसे बड़ा मूलमंत्र साबित हुआ है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुँच रही हैं और इससे सभी वर्गों  को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मंत्रिमंडल में एक साथ 27 ओबीसी, 11 महिलाओं और 12 अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को नेतृत्व करने का मौका दिया है क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार देश के हर वर्ग के लिए काम करने वाली है और हर वर्ग को समान रूप विकास हो, इसपर पुरजोर मेहनत कर रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के माध्यम से हम सभी इस महामारी पर विजय प्राप्त कर पाए हैं लेकिन अभी महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है इसलिए आप सभी कार्यकर्ताओं से ये अनुरोध है कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें और इस सबसे बड़े टीकाकरण अभियान जिसमें अब तक 58 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं, उसको और सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यां से दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र भी वंचित नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि डी.एन.डी-जैतपुर-फरीदाबाद 6 लेन वाले 70 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग जिसमें 3500 करोड़ की लागत लग रही है का कार्य केंद्रीय सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माननीय सरदार हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में महिपालपुर फ्लाईओवर एवं अंडरपास जिसकी अनुमानित लागत 188 करोड़ थी को सिर्फ 162 करोड़ में रिकॉर्ड समय में बनाया गया है जिससे ना सिर्फ जनता को जाम से मुक्ति मिली है परन्तु प्रत्येक वर्ष 30 हजार लीटर ईंधन की बचत भी होगी। 

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 550 करोड़ की लागत से 33 किलोमिटर लम्बे तुगलकाबाद से साकेत साईकल ट्रेक, 66 करोड़ की लागत से द्वारका सेक्टर-8 में डीडीए के खेल परिसर व 1350 करोड़ की लागत से 24 कि0मी0 लम्बे तुगलकाबाद से एरोसिटी मेट्रो का निर्माण कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आदरणीय सरदार हरदीप सिंह पुरी द्वारा कराया जा रहा है। इसी प्रकार 4 हजार करोड़ की लागत से लगभग 5 हजार मकानों का पुनः निर्माण श्रीनिवासपुरी में आदणीय मंत्री श्री पुरी द्वारा कराया जा रहा है। 

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयवीर राणा, प्रदेश मंत्री श्री गौरव खारी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ममता काले, श्री अजय सहरावत, श्री आदित्य झा एवं श्री ब्रिजेश राय, जिला अध्यक्ष श्री जगमोहन महलावत एवं श्री रोहताश बिधूड़ी उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *