Uncategorized

चर्चित कॉमेडी नाटक ‘मेरा पति सलमान खान’ का एक बार फिर हुआ सफल मंचन हुआ, दर्शको ने खूब सराहा

*राजू बोहरा / विशेष संवाददाता* 

मुंबई- वीकेएस फिल्म एकेडमी और आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप जयपुर द्वारा प्रस्तुत कॉमेडी से भरपूर प्ले का वेदा कुनबा थिएटर मुंबई में शानदार मंचन हुआ जो काफी सफल रहा। उमेश पांडे द्वारा लिखित इस चर्चित नाटक के निर्माता फ़िरोज़ मिर्ज़ा और निर्देशक विजय के सैनी थे।

हास्य व्यंग्य भरी कहानी में माध्यम से रिश्तों की जटिलता, समाज की सच्चाई को उजागर करने वाले इस कॉमेडी नाटक में दर्शकों द्वारा कलाकारों की उम्दा परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। नाटक के प्रमुख कलाकारो में प्रकृति शर्मा, चित्रिता राय, संगिता मिश्रा, मोनू सैनी, नवीन मल्होत्रा, कौशिक जेठवा , तौसीफ खान, मनन आसुदानी आदि नाम शामिल है। इस चर्चित नाटक का पहले भी वीकेएस फिल्म एकेडमी के द्वारा कई बार मंचन हो चुका है जिसमे वीकेएस फिल्म एकेडमी से अभिनय के गुर सिखने वाले छात्रों ने बहुत ही शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया था।

इस नाटक की कहानी दो बचपन की सहेलियों, रागिनी और विनिता की है, जो कई सालों बाद फिर से मिलती हैं। समाज की चिंता और दिखावे की भावना हावी रहती है और एक-दूसरे पर अपनी जिंदगी ऐशो-आराम, घर और पति को श्रेष्ठ दिखाने की चाहत में वे एक ऐसा जाल बुनती हैं जहां एक झूठ को बनाए रखने के लिए सौ और झूठ बोलने पड़ते हैं। वीकेएस फिल्म एकेडमी बॉलीवुड की एक प्रतिष्ठित फ़िल्म एकेडमी है जो अपने छात्रों की टीवी शोज, वेब सीरीज, और शॉर्ट फिल्मों में अभिनय करने का मौका देती है। एकेडमी के ऑनर विजय के सैनी बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध धारावाहिक, बेब सीरीज और थिएटर डायरेक्टर है जो मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और लखनऊ के बीएनए से पासआउट है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *