दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धड़कन से मिले कई सांसद

दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की ओर से देश के उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामित प्रत्याशी किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ से आज नई दिल्ली में संसद के दोनों सदनों, लोक सभा और राज्य सभा के एनडीए के कई सदस्यों ने मुलाकात कर उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

श्री धनखड़ से केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सांसद श्रीमती नवनीत कौर राणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु से राज्य सभा के सदस्य जीके वासन, मिजोरम से राज्य सभा सांसद श्री के वनलालवेना, असम से सांसद श्री बीरेंद्र कुमार बैश्य, मिजोरम से लोक सभा सांसद श्री सी. लाल रोसंगा और बिहार से राज्य सभा सांसद श्री राम नाथ ठाकुर ने शिष्टाचार मुलाक़ात कर उन्हें बधाई देते हुए अपना समर्थन दिया और उनकी उम्मीदवारी को बदलते भारत का परिचायक बताया। श्री धनखड़ से ओड़िशा के राज्यपाल आदरणीय श्री गणेशी लाल के साथ साथ एनडीए के कई नेताओं ने भी मुलाकात की।

सांसदों ने किसान पुत्र श्री धनखड़ को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे उपयुक्त और बेहतरीन उम्मीदवार बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि श्री धनखड़ के नेतृत्व में उच्च सदन नए उदाहरण प्रस्तुत करेगा और जन जन के कल्याण के लिए कटिबद्ध सदन की महान परंपरा अविरल रूप से प्रवाहित होती रहेगी। सभी सांसदों ने श्री धनखड़ की उम्मीदवारी को भाजपा एवं एनडीए की एक दूरदर्शी सोच बताया।

इसके अतिरिक्त कई विशिष्ट अतिथियों, किसानों एवं खाप पंचायत के सदस्यों ने मुलाक़ात की और श्री धनखड़ को भारत के उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामित किये जाने को देश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

दिल्ली देहात के हजारों किसानों ने श्री धनखड़ को पगड़ी पहना कर उनका समर्थन किया एवं उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। किसानों ने माननीय उप-राष्ट्रपति प्रत्याशी जी को हल भेंट कर उनका सम्मान भी किया। श्री धनखड़ किसानों एवं विभिन्न खाप पंचायत सदस्यों द्वारा स्वागत एवं समर्थन से अभिभूत दिखे। उन्होंने मिलने आये सभी आगंतुक अतिथियों का उनके प्रति प्यार, समर्थन एवं आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि देश आगे बढ़ चला है। ‘न्यू इंडिया’ में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े – सबके लिए आगे बढ़ने का समान अवसर है। बदलता हुआ भारत अब नया इतिहास लिखने को आतुर है।

प्रधान 360 दिल्ली श्री रामकरण सोलंकी, प्रधान 28 दिल्ली श्री राकेश नंबरदार, तेवतिया खाप पलवल के श्री विजेंद्र जनोली, अटाली खाप फरीदाबाद के श्री कृष्णपाल तेवतिया, चौहान खाप फरीदाबाद के श्री जय नारायण सहित कई खाप सदस्यों ने किसान पुत्र श्री धनखड़ से मिलकर उन्हें बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में देश को आगे बढ़ने की एक नई राह मिलेगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *