एनएचपीसी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया
AMAR sandesh,फरीदाबाद।एनएचपीसी लिमिटेड ने 15 अप्रैल 2025 को अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, फरीदाबाद में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।
एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री आर. के. चौधरी, निदेशक (वित्त) श्री आर. पी. गोयल, निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल, निदेशक (परियोजनाएं एवं तकनीकी) श्री संजय कुमार सिंह, एनएचपीसी एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ तथा ओबीसी कर्मचारी कल्याण संघ के कार्यकारी सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सीएमडी सहित निदेशक (वित्त), निदेशक (कार्मिक) तथा निदेशक (परियोजनाएं एवं तकनीकी) ने एनएचपीसी के कर्मचारियों को संबोधित किया और डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों एवं उनके बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर द्वारा समाज में समानता, न्याय और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और उनके विचारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।