अमित आर्या की कुलपति पद पर नियुक्ति: पत्रकारिता से शिक्षा नेतृत्व तक का प्रेरणादायक सफर
हरियाणा के राज्यपाल ने दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी, रोहतक के लिए किया कुलपति के रूप में नियुक्त
Amar sandesh दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार, जनसंपर्क विशेषज्ञ और नीति संचार के क्षेत्र में एक प्रभावशाली नाम अमित आर्या को दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी, रोहतक का नया कुलपति (Vice Chancellor) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हरियाणा के महामहिम राज्यपाल के आदेशानुसार की गई है, जो विश्वविद्यालय के संवैधानिक प्रमुख भी हैं।
संचार, प्रशासन और शिक्षा का समन्वय
अमित आर्या का यह दायित्व केवल एक पद नहीं, बल्कि उस लम्बे अनुभव और सार्वजनिक जीवन में निभाई गई सक्रिय भूमिकाओं का सम्मान है, जिसमें उन्होंने पत्रकारिता, संचार और प्रशासन तीनों क्षेत्रों को बखूबी साधा है।
दिल्ली के मीडिया जगत में एक तेजतर्रार पत्रकार और हरियाणा में एक नीति संचार रणनीतिकार के रूप में, श्री आर्या ने पत्रकारिता को केवल शब्दों का माध्यम नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का औजार बनाया। वे लंबे समय तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे, जहाँ उन्होंने प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य किया।
शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया दृष्टिकोणअमित आर्या की यह नियुक्ति इसलिए भी विशिष्ट मानी जा रही है क्योंकि वह शिक्षा व्यवस्था को संचार, नवाचार और नेतृत्व के त्रिकोणीय दृष्टिकोण से देखने वाले व्यक्ति हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी, जो हरियाणा के सांस्कृतिक और शैक्षणिक मूल्यों की पहचान है, उनके नेतृत्व में नई ऊँचाइयों को छुएगी।