PNG कनेक्शन में ऐतिहासिक वृद्धि: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में ऊर्जा क्रांति की ओर बढ़ रहा भारत
अमर चंद्र नई दिल्ली।भारत में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के उपयोग में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के जीवन में सुधार के साथ-साथ उद्योगों और व्यावसायिक केंद्रों को भी नई ऊर्जा मिल रही है। वर्तमान में देशभर में लगभग 1.47 करोड़ घरेलू PNG कनेक्शन हैं, साथ ही 45,000 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और 20,000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को स्वच्छ और किफायती ईंधन की आपूर्ति की जा रही है।
बीते एक दशक में कमर्शियल PNG कनेक्शन में 164% और इंडस्ट्रियल PNG कनेक्शन में 308% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। यह उपलब्धि भारत सरकार की प्राकृतिक गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।
इस परिवर्तनकारी पहल का श्रेय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को भी जाता है, जिनके नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार और नीतिगत पारदर्शिता के साथ PNG नेटवर्क का तेज़ी से विस्तार हुआ है। उनके कार्यकाल में न केवल ऊर्जा पहुंच बढ़ी है, बल्कि यह सुरक्षा, पर्यावरण और आर्थिक दक्षता के मानकों पर भी खरी उतरी है।
श्री पुरी ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि “ऊर्जा सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि नागरिकों का अधिकार है।” उनके विज़न और दिशा निर्देशन में सरकार PNG जैसे स्वच्छ ईंधन को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
PNG के माध्यम से उद्योगों में ईंधन लागत में कमी आ रही है, जिससे उत्पादन लागत घट रही है और मुनाफा बढ़ रहा है। 24×7 पाइपलाइन आपूर्ति से स्टोरेज या ईंधन की कमी की समस्या समाप्त हो जाती है, जिससे उत्पादन प्रक्रिया निर्बाध रहती है। साथ ही गैस रिसाव का खतरा कम होने के कारण PNG सुरक्षा की दृष्टि से भी श्रेष्ठ विकल्प है।