दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना महामारी के मौजूद संकट से निपटने हेतु देशवासियों सरकार के साझा प्रयासों को गेल ने अभूतपूर्व बताया

गैसीय ईंधन आपूर्तिकर्ता सार्वजनिक उपक्रम गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गेल ने सभी देशवासियों को कोविड-19जनित कोरोना महामारी के संकट के समय जारी लॉक डाउन के नियमों का परिपालन करने की अपील की है गेल ने कहा की सभी देश वासियों को एक जिम्मेदार नागरिक की भांति समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों और सलाह का पालन करना चाहिए। गेल ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हालिया गठित न्यास पीएम केयर फंड में आर्थिक अनुदान देने वाले सभी सरकारी गैर-सरकारी वा देश के नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता का आभार जताया। गेल ने भी उपरोक्त फंड में काफी सराहनीय योगदान दिया है गेल ने कहा की नवगठित न्यास पीएम केयर फंड केवल तात्कालीन तौर पर ही नहीं अपितु भविष्य में भी इसकी सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के सरकारी प्रयासों में एक पूरक की भांति सहयोग करेगा।कोरोना महामारी के मौजूद संकट से निपटने हेतु देशवासियों सरकार के साझा प्रयासों को गेल ने अभूतपूर्व बताया है। गेल ने कहा इस महासंकट की घड़ी में प्रत्येक देशवासी का छोटा सा छोटा योगदान भी राष्ट्र के लिए बहुत महत्व रखता है। गेल ने देश को इस संकट से जल्द से जल्द बाहर निकालने हेतु सभी से उदारता पूर्वक अपना भरसक योगदान करने की अपील की, और कहा कि लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर रहकर सरकार और प्रशासन की अपील पर अमल करें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *