दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

तीन मई तक लाकडाउन के नियमो का पालन करे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सी एम पपनैं

भतरोज (नैनीताल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज प्रातः10 बजे पूर्व सूचनानुसार देश के जनमानस को अपने 20 मिनट के टेलीविजन प्रसारण संबोधन के द्वारा कहा गया, 3 मई तक देश का जनमानस पूरी निष्ठा से लाकडाउन के नियमो का पालन करे, सुरक्षित रहे। राष्ट्र को जीवंत व जागरूक बनाए रखे।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती पर उनके द्वारा प्राप्त प्रेरणा को याद कर तथा सभी राज्यो मे नववर्ष के आगमन पर देशवासियों के प्रति मंगल कामना करते हुए, लोगों की समस्या का जिक्र कर कहा गया, सरकार द्वारा एक नई विस्तृत गाइड लाइन बनाई गई है, जिसमे जनमानस के हितों का ख्याल रखा गया है, जिसे कल जारी किया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से चिंतित है। भारत ने संक्रमण को रोकने का प्रयास किया। जन सहभागी भी रहा और साक्षी भी। विदेश से आये हर यात्री का 14 दिन के लिए आईसोलेशन कर दिया गया था, जब संक्रमितो की संख्या 100 के पार हो गई थी। संक्रमण का आंकड़ा 550 होने पर 21 दिन के लाकडाउन का कदम उठाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया, भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नही किया। तेजी से फैसला लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया। यह सब किसी देश से तुलना करने का समय नही है। दुनिया के सामर्थ्य देशो की तुलना में भारत बहुत ही संभली हुई स्थिति में है। भारत की तुलना में अन्य देशों मे 25 से 30 गुना केश बढ़ गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, हमने जो रास्ता चुना है, आज की स्थिति में वह सही है। सोशियल डिस्टेंसिंग से लाभ हुआ। सीमित संसाधनों के बीच भारत जिस मार्ग में चला उसकी पूरी दुनिया में तारीफ़ होना संभव है। कोरोना वारियरों मे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों पुलिस प्रशासन, सुरक्षा कर्मियों इत्यादि सभी ने 24 घंटे जिम्मा संभाल काम किया। हालात संभाले। पर हम सबको पहले से ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। अगले एक सप्ताह में इस लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक देश के समस्त जिलो के थानों को बारीकी से परखा जायेगा। लाकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उसका मूल्यांकन लगातार किया जायेगा। जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, जिन इलाकों मे हॉटस्पॉट कम होंगे, ऐसे इलाको में 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति छुट-पुट दी जा सकती है। पर यह सशर्त होगी। लाक डाउन के नियम टूटने पर, कोरोना संक्रमण के पैर पड़ने पर, सुविधा वापस ले ली जायेगी। कोई लापरवाही न करे, न किसी को करने दै।

प्रधानमंत्री ने कहा, सीमित छूट का लाभ उन गरीब लोगों की आजीविका के लिए बनाया गया है, जो रोज कमाते-खाते हैं। इनके जीवन मे आई मुश्किल कम करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा, कोरोना जिस तरह विश्व में फैल रहा है, वैश्विक सरकारों को ज्यादा सतर्क कर दिया है। हम अपना नुकसान व दिक्कते कैसे कम करे, इस बावत राज्य सरकारो से बात हुई, सुझाव मिले, नागरिको से भी सुझाव मिले, लाकडाउन बढ़ाया जाए। कई राज्य लाक डाउन का फैसला ले चुके हैं। भारत में लाकडाउन 3 मई तक बढ़ाया जाएगा। देशवासियो को अनुशासन के साथ रहना होगा। प्रार्थना है, कोरोना को हमे किसी भी तरह नए इलाको में नही फैलने देना है। स्थानीय स्तर पर एक भी कोरोना संक्रमित मिले तो चिंता का विषय होगा। लोगों की मृत्यु पर चिंता बढ़ेगी।

किसानों को कोई दिक्कत न हो इस पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे जोर दिया। अवगत कराया, राशन का पर्याप्त भंडार है। सप्लाई की समस्या दूर की जा रही है। संक्रमितो हेतु एक लाख बैड तैयार हैं। सुविधाओं को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद वैज्ञानिकों से आग्रह किया गया है, मानव कल्याण के लिए नए जवान कोरोना वैक्सीन बनाने हेतु आगे आए। विश्वास है, नियमो का पालन कर कोरोना को परास्त करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया, सप्तपती विजय प्राप्त करने का मार्ग है। देश का जनमानस इस संकट की घड़ी में साथ दे। प्रधानमंत्री ने सप्तसती के सूत्रों मे मुख्य बाते बताई-
1- बुजुर्गो का पुरानी बीमारी मे ध्यान रखें।
2- लाक डाउन मे सोशियल डिस्टैंसिंग का पालन करे।
3- इम्युनिटी बढाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशो का पालन करे।
4- कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर लोड करें।
5- जितना हो सके गरीब परिवारो की देख-रेख व भोजन मे मदद करे।
6- व्यवसाय उद्योगों मे कार्य करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखे।
7- कोरोना योद्धा डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस प्रशासन इत्यादि का सम्मान करे, उनका गौरव करे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *