दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश की इस मुश्किल घड़ी में हम सब देश के हर नागरिक के साथ हैं-सोनिया गाँधी

नई दिल्ली।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से बात की। आप सब प्रदेश अध्यक्षों का इस विशेष बैठक में स्वागत है। देश व हम सब के लिए यह बहुत संकट का समय है और इन परिस्थितियों में ऐसी मीटिंग पहली बार हो रही है। उन्होंने कहा आप सब से कुछ बातें कहना चाहती हूॅं और आप की बातों, आपके सुझावों को सुनना भी चाहती हूँ।
देश कोरोना महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है। इस लडा़ई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। आप सब जानते ही हैं की हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी, हमारे कार्यकर्ता कई हफ़्तों से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं।लॉकडाऊन के चलते जो ग़रीब मज़दूर अपने-अपने गाँव की ओर रवाना हुए, और उनकी परेशानियों को दूर करने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर किया है। आज भी, देश भर में, हर ज़िले के कांग्रेस के सिपाही इस काम में लगे हुए हैं। आप सब के समर्पण के लिए मैं अत्यंत आभारी हूँ।आप जानते ही होंगे कि मैंने और पूर्व अध्यक्ष राहुल ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठियाँ लिख कर कुछ सुझाव भी दिए। हमारी आशा है की सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनाए। सबसे ज़्यादा पीड़ा और परेशानी ग़रीबों, किसानों और मज़दूरों को हो रही है।
लॉकडाऊन की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत ही ज़्यादा भार पड़ने वाला है। पहले से ही अर्थव्यवस्था संकट में थी – लगता है कि अब और मुश्किलें बढ़ेंगी। इन परिस्थितियों के लिए हमें तैयार होना पडे़गा। जनता के दुख में, जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करना होगा।   आपसे जानना चाहती हूँ कि आपके प्रदेशों में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने का काम कैसे चल रहा है? क्या आप सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं? कांग्रेस पार्टी इस समय किस तरह से अपने संगठन द्वारा लड़ाई में और ज़्यादा योगदान दे सकती है? और अब तक आप सब ने अपने-अपने प्रदेशों में क्या काम किया है?
मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप सब अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और सब कार्यकर्ताओं को सूचना दें कि कोरोना से बचने के लिये सारे नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
14 अप्रैल को डॉ बी.आर. अंबेडकर जी की जयंती है, इस अवसर पर हम सब उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं और हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *