उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी नीतियों को लागू करने का आरोप लगाया

कोटद्धार।उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक मुख्यालय पर एक कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जनविरोधी व किसान विरोधी फैसले लेने का आरोप लगाया। धीरेंद्र प्रताप ओर काग्रेस पार्टी से सासद के प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी के साथ तीन दिवसीय दौरे पर थे, उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है

राज्य के किसानों नौजवानों मातृशक्ति शिक्षकों व तमाम मजदूरों के विरुद्ध जनविरोधी फैसलों की बाढ़ आ गई है इस अवसर पर उन्होंने सरकार पर कोरोना के काल में लोगों के जान-माल की रक्षा करने में विफलता का आरोप लगाया।

उन्होंने 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेश जनों में व्यापक संगठन एकता पर जोर देते हुए, तमाम कांग्रेसियों से गांव गांव में जनसंपर्क किए जाने का आह्वान किया।इस मौके मनीष खंडूरी जो क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुये सभी कार्यकर्ताओं से अपील की संगठन को ओर मजबूत कर क्षेत्र के लोग से मिलकर उनकी समस्या सुन कर उनका समाधान करने का प्रयास करे। उन्होंने भी पार्टी की एकता पर जोर दिया और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की सभा को उनके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दीनबंधु बलोदी, ज्योति रौतेला, रंजना रावत, धीरेंद्र सिंह नेगी, समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *