उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

बैकुंठ चतुदर्शी मेले पर संतान प्राप्ति के लिए श्रद्धालु देश प्रदेश से संतान प्राप्ति के लिए थानेश्वर महादेव मंन्दिर आते है-जगमोहन डांगी

तनुज रावत पौडी।कोरोना वैश्विक बीमारी एवं ठंड भी नही डिगा सकी श्रद्धालुओं की आस्था -की देहरी पर मनन्त दिए कोरोना का भय एंव ठण्ड का प्रकोप आस्था सामने झुका चार निसंतान दम्पतियों के किया थानेश्वर महादेव में खड़ा दीया अनुष्ठान
पौड़ी गढ़वाल कल्जीखाल ब्लॉक के थनुल गांव स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष केवल 4 निसंतान दम्पतियों ने खड़ा दीया अनुष्ठान किया कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला आयोजन सादगी से सम्पन हुआ इस वर्ष खड़ा दीया मेला में केवल स्थानीय निसंतान दम्पतियों को प्रवेश की अनुमति थी बैकुंठ चतुदर्शी मेले पर संतान प्राप्ति के लिए बैकुंठ चतुदर्शी देश प्रदेश से संतान प्राप्ति के लिए थानेश्वर महादेव मंन्दिर आते है। कोरोना के कारण इस वर्ष केवल स्थानीय ग्रामीण निसंतान दम्पति को अनुमति प्रदान की गयी है। इस वर्ष मेला सादगी से मनाया गया इस अवसर पर मंन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने सभी थानेश्वर महादेव मंन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं का मेले में शांति पूर्वक सहयोग के लिए आभार ब्यक्त किया मेले को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी,सचिव सुदामा प्रसाद कवटियाल, मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल सहसचिव देवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली समिति के सचिव केशर सिंह नेगी ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी ग्राम प्रधान दिउसी गजेंदर सिंह नेगी ग्राम प्रधान भगवान सिंह चौहान बीडीसी सदस्य देवेन्द्र सिंह बिलखेत राजस्व उपनिरिक्षक मनोज कुमार,राजस्व उपनिरिक्षक धजबीर चौहान थनुल,बुटली, जखनोली अमटोला आदि गांवो के महिला मंगलदल एवं युवा मंगलदल के सदस्य मौजूद रहे। मेला शांति पूर्वक सम्पन हुआ सोसल डिस्टेसिंग एवं दो गज दूरी माक्स जरूरी का पयालन किया गया

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *