लक्ष्मी नगर विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक का विरोध किया

नई दिल्ली।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर संसद में पास कराए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ आज रविवार को लक्ष्मी नगर विधानसभा के अंतर्गत गणेश चौक पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के दिशा निर्देश पर लक्ष्मी नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व लक्ष्मी नगर से विधानसभा चुनाव २०२० में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ हरिदत्त शर्मा ने किया।
इस अवसर पर डॉ हरिदत्त शर्मा कहा कि यह कानून किसानों को गुलामी की जंजीरों में जकड लेगा इस कानून के माध्यम से केंद्र सरकार ने एक तरह से देश की कृषि व्यवस्था को अपने उद्योगपति मित्रों को बेचने की साजिश रची है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानवाधिकार विभाग के चीफ मिडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा ने कहा कि नये कृषि कानून के खिलाफ लक्ष्मी नगर विधानसभा में व्यापक जनान्दोलन चलाया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा भी इन किसान विरोधी काले कानूनों को मूक समर्थन दिया जा चुका है।
केजरीवाल सरकार भी केंद्र की किसानों के खिलाफ इन काले कानून रूपी षड्यंत्र में शामिल है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी दयाराम त्यागी, जवाहर धवन, ब्लाक अध्यक्ष अमित मिश्रा, दीपक शर्मा, अमित भारती, विकास कुमार, धर्मवीर नागर, महावीर अन्ना, जितेंद्र कुमार, रविदत्त शर्मा तथा वीके शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया तथा अपने विचार रखे।

Share This Post:-
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *