उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

बीबीएमबी ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

ऋषिकेश-: टीएचडीसीआईएल द्वारा आयोजित पावर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्‍वाधान में 23वीं अंतर केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में बीबीएमबी (BBMB) ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) को हराकर प्रथम स्‍थान प्राप्त किया। दूसरे स्‍थान पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) एवं तीसरे स्‍थान पर सतलुज जल विद्युत निगम लि. (SJVNL) रहीं। मुख्‍य अतिथि अध्‍यक्ष व प्रबन्‍ध निदेशक डी.वी. सिंह, टीएचडीसीआईएल

द्वारा पुरस्‍कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्‍कृत किया तथा अपने सबोधन में कहा कि खिलाडियों को खेल भावना से खेलना चाहिए जिससे सभी को एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है। साथ ही समापन कार्यक्रम में निदेशक(कार्मिक) विजय गोयल, कार्यपालक निदेशक (सेवायें/सा. व पर्या.) एच.एल. भारज, कार्यपालक निदेशक (डिजाइन) राजीव विश्‍नोई, महाप्रबन्‍धक ( सी.पी.) वी.के. बडोनी, महाप्रबन्‍धक (ओ.एम.एस.)  मुहर मणी, महाप्रबन्‍धक (कार्मिक) सी.मिंज, महाप्रन्‍धक (सा. व पर्या.) शैलेन्‍द्र सिंह, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक व प्रशासन) एन.के. प्रसाद एवं उपमहाप्रबन्‍धक (कार्मिक-नीति व कॉरपोरेट संचार ) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी सहित कॉरपोरेशन केवरिष्‍ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्‍थित रहे।

प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में टीएचडीसी (THDCIL) व पीजीसीआईएल (PGCIL) के मध्‍य मैचखेला गया जिसमें पीजीसीआईएल (PGCIL) विजेता तथा टीएचडीसीआईएल (THDCIL) उप विजेता टीम रही। मैचका दूसरा सेमीफाइनल बीबीएमबी(BBMB) व एसजेवीएनएल (SJVNL) के मध्‍य खेला गया जिसमें बीबीएमबी (BBMB) विजेता तथा एसजेवीएनएल(SJVNL) उपविजेता टीम रही। तीसरे स्‍थान के लिए टीएचडीसआईएल (THDCIL) व एसजेवीएनएल(SJVNL) के मध्‍य मैच खेला गया जिसमें एसजेवीएनएल तीसरे तथा टीएचडीसीआईएल चौथे स्‍थान पर रही। उल्‍लेखनीय है कि टीएचडीसीआईएल ने 19 से 21 दिसम्‍बर, 2018 तक पावर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्‍वाधान में 23वीं अंतर केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की 11 टीमें जिसमें विद्युत मंत्रालय (MOP), एनएचपीसी (NHPC), सतलुज जल विद्युत निगम लि. (SJVNL) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), भाखड़ा व्‍यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पावर फाईनेंस कॉरपोरेशन (PFC), रूरल इलैक्‍ट्रिीफेकेशन कॉरपोरेशन (REC), केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), पोस्‍को (POSOCO), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) तथा आयोजक टीम-टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने प्रतिभाग किया I मुख्‍य अतिथि अध्‍यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक डी.वी. सिंह ने टीएचडीसीआईएल द्वारा पावर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्‍वाधान में 23वींअंतर केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबाल के समापन की विधिवत घोषणा की।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *