उत्तराखण्डराज्यहमारी संस्कृति

गेंद मेला पौड़ी गढ़वाल के प्रसिद्ध मेलो में से एक है

पौड़ी गढ़वाल। 15 जनवरी को होगा  सांगुडां  नयार नदी पर लगने वाला मेला  पौड़ी गढ़वाल के प्रसिद्ध मेलो में से एक है। संगुड़ा बिलखेत नयारनदी स्थित आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी गेंद मेला एवं जनकल्याण समिति की मेले की तैयारी को लेकर एक मंदिर प्रांगण में गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द सिंह नेगी की अध्यक्षता में  बैठक आहत की गई जिसमें बैठक में 15 जनवरी 2020 को गेंद मेले की तैयारी पर चर्चा पिछली आय ब्याय की पुष्टि की गयी इस वर्ष भी पूर्व की भांति  लंगूर पट्टी के ग्राम पाटली से हरी सिंह रावत परिवार से गेंद आएगी वही खिचड़ी प्रसाद का भण्डारा में भुवनेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक डॉ पुष्कर मोहन नैथानी, ग्राम प्रधान बिलखेत श्रीमती सुमित्रा देवी, प्रकाश काला, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गौरव पशबोला तरफ से सहयोग किया जाएगा इस बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सजंय डबराल, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान थनुल सेवानिर्वित कैप्टन एन एस नेगी, ग्राम प्रधान बूंगा विपिन चन्द्र डबराल, ग्राम प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी, ग्राम प्रधान  पंचाली ग्राम प्रधान दिउसी, ग्राम प्रधान ओलना, ग्राम प्रधान सैनार, भी बैठक में उपस्थित रहे और सहयोग करने का अस्वाशन दिया।  इस अवसर पर गेंद मेला समिति के संरक्षक विद्यादत्त शर्मा उपाध्यक्ष गौरव पशबोला,सचिव गिरीश चन्द्र नैथानी, कोष अध्यक्ष प्रकाश काला, समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, गोविंद सिंह रावत, विशम्बर दत्त नैथानी, गजेंद्र सिंह नेगी,पूर्व प्रधान प्रेम सिंह नेगी,पूर्व प्रधान शिव सिंह पटवाल मौजूद रहे । बॉक्स बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ की तरफ से विधिक स्वयं सेवी जगमोहन डांगी ने नवनिर्वाचित प्रधानों को विधिक सेवाओ में सहयोग की मांग की उन्होंने अपनी अपनी ग्राम सभा में  अधिक से अधिक निशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ दिलवाए   उन्होंने 14 फरवरी को रास्ट्रीय  लोक अदालत का लाभ आम नागरिकों को इसका ब्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग करे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *