सभी राजनीतिक दलों को कोशिश करनी होगी कि जल्द से जल्द दिल्ली में शांति बहाल हो – मनोज तिवारी
नई दिल्ली, । दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान बढ़ रही हिंसक घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की बैठक ली जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी शामिल हुए। मनोज तिवारी ने दिल्ली के हालात पर चिंता जताते हुए एक बार फिर से दिल्ली के लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों को कोशिश करनी होगी कि जल्द से जल्द दिल्ली में शांति बहाल हो। विरोध प्रदर्शन के दौरान हो रही हिंसक घटनाएं चिंतित करनेवाली हैं। देश में सभी लोगों को अपनी बात रखने और शांति पूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन प्रदर्शन के नाम पर आम जनता को परेशान करना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी कोई भी हो उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा में सभी नेताओं से भी अपील है कि वह शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कोशिश करें। कोई भी नेता ऐसी बात ना करे, जिससे भ्रम पैदा हो और लोगों में गलत संदेश जाए। साजिशन कुछ लोग दिल्ली के आम नागरिकों को गुमराह करने में लगे हैं। शांति सद्भावना और आपसी भाईचारे को समाप्त करने का प्रयास कई दिनों से किया जा रहा है जिसमें आम जनता को भड़काया व उकसाया जा रहा है। हमें अफवाहों में विश्वास नहीं करना चाहिए और दिल्ली में शांति भंग नहीं होने देनी चाहिए। पुलिस कॉन्सटेबल रतनलाल व नौ अन्य की मृत्यु पर दुख जताते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पुलिसवालों और आम नागरिकों पर हो रहे हमले अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। हिंसा के दौरान घायलों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस दिल्ली में शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। हिंसक घटनाओं से दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली पुलिस हर सम्भव प्रयास करे और शिकायतों का समाधान करे।