एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को बोर्ड की मंजूरी – वित्त वर्ष 2025-26 में ₹5,000 करोड़ तक पूंजी जुटाने की योजना
Amar sandesh नई दिल्ली,।:एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited), जो कि देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है, ने आज घोषणा की है कि कंपनी को अपने निदेशक मंडल से वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान ₹5,000 करोड़ तक की पूंजी जुटाने के लिए अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि 29 अप्रैल 2025 को आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। इस योजना के अंतर्गत कंपनी एक या एक से अधिक किश्तों (tranches) में निम्नलिखित स्वरूपों में बॉन्ड्स/एनसीडी (NCDs) जारी कर सकती है:
सुरक्षित अथवा असुरक्षित (Secured/Unsecured)
कर योग्य अथवा कर मुक्त (Taxable/Tax-Free)
संचयी अथवा गैर-संचयी (Cumulative/Non-Cumulative)
रिडीमेबल डिबेंचर (Redeemable Debentures)
इस पूंजी के माध्यम से कंपनी देशभर में अपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विस्तार करेगी, जिसमें सौर, पवन, हाइड्रोजन और अन्य हरित ऊर्जा समाधान शामिल हैं। यह निर्णय भारत सरकार के ‘नेट ज़ीरो’ लक्ष्य और ऊर्जा संक्रमण की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में देखा जा रहा है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड वर्तमान में भारत में हरित ऊर्जा उत्पादन की अग्रणी कंपनियों में से एक है और 60+ GW नवीकरणीय क्षमता के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।